विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आते ही हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। यही नहीं, सभी नेतागण एक दूसरे को बधाई देने में भी लग गए हैं। इसी बीच बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल ने भी स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि हिमाचल में बीजेपी 50 प्लस का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द सरकार बनने जा रही है।
समाचार फर्स्ट के साथ धूमल ने कहा कि सरकार बनने पर मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की जाएगी और अभी इसपर टिप्पणी करना सही नहीं होगा। एक अन्य सवाल के जवाब में धूमल ने कहा कि सरकार बीजेपी के होगी और मंत्रिमंडल पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे भी शामिल होंगे।
धूमल ने कहा कि जहां तक हमारा अनुमान है बीजेपी को और अधिक सीटें इस बार हिमाचल के चुनाव में आनी चाहिए। मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले प्रदेश में फैली अराजकता और कानून व्यवस्था की चरमराती हालत को ठीक करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि महिला शक्ति प्रदेश में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।