सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लासेस अगर शाहपुर में चल रही हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि यूनिवर्सिटी शाहपुर में बना दी जाएगी। यूनिवर्सिटी देहरा में बननी तय हुई थी और देहरा में ही बनेगी। यब बात नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
धूमल ने कहा कि शाहपुर के जिस भवन में यूनिवर्सिटी की क्लासेस चल रही हैं, अब वह क्लासेस लगाने के काबिल नहीं रहा है। जल्द ही अब क्लासेस अब देहरा में लगाई जाएंगी। धूमल से पूछा गया कि लोगों ने यूनिवर्सिटी शाहपुर में बनाने के लिए बीजेपी सांसद शांता कुमार को ज्ञापन सौंपा है। इस पर धूमल ने कहा लोगों ने अपनी बात सांसद के समक्ष रखी है और सांसद ने उनकी बात आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया था।
कांग्रेस ने शुरू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर राजनीति
धूमल ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर राजनीति कांग्रेस की देन है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पहले लिखित तौर पर मानव संसाधन मंत्रालय इसके लिए स्वाकृति दी बाद में खुद ही आपत्तियां जताना शुरू कर दी। इसी के कारण यूनिवर्सिटी का मुद्दा राजनीति की भेंट चढ़ गया और आज तक इसका निर्माण नहीं हो पाया। धूमल ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही हिमाचल में पहला काम यही होगा कि यूनिवर्सिटी को जैसे बनाने की बात कही थी वैसे ही बनाए जाए।