हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंतिम सत्र हंगामेपूर्ण होगा। इस सत्र में बीजेपी माफिया राज, गुड़िया और होशियार सिंह मामले पर सरकार से सवाल करेगी। यह बात नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कही। धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे गुड़िया-होशियार सिंह मामला हो या आपदा प्रबंधन से नुकसान का मामला हो। सरकार ने हर मोर्चे पर लोगों को निराश किया है।
धूमल की चुटकी, कहा अब तो कांग्रेस नेता कह रहे CM को काली भेड़
धूमल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने काली भेड़ कहना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं में गुटबाजी इस कदर हावी है कि एक-दूसरे के राज उगल कर जनता के सामने अपनी ही पार्टी के नेताओं का असली चेहरा सामने ला रहे हैं। इससे साफ है कि हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी खत्म करने में कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे नाकाम रहे हैं।
धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर माह में हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। जैसे ही इस दौरे की तिथि निर्धारित हो जाती है और इसकी सूचना मिलेगी, तो बीजेपी पीएम के दौरे की तैयारियां करना शुरू कर देगी।