Follow Us:

धूमल के बयान से हुआ साफ, विधानसभा सत्र होगा हंगामेदार

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार धूमल ने मानसून सत्र में वीरभद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का पूरा मन बना लिया है। इसी के चलते मंगलवार को धूमल ने विधानसभा में हंगामे का शंखनाद कर दिया है। इस सत्र में बीजेपी गैंग कांग्रेस सरकार को हर तरफ से घेरेगी और उनकी लापरवाहियों का जवाब मांगेगी। माफिया, घोटालों से लेकर प्रदेश की बेटियों के साथ हुई नाइंसाफी का बीजेपी मुद्दा उठाएगी और मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना होगा।

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेसी

धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बीजेपी की चिंता छोड़कर कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए। क्योंकि, कई कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी के मुखिया से नाराज हैं और वह बीजेपी के साथ लगातार संपर्क में हैं। आने वाले समय में सब साफ हो जाएगा कि कांग्रेस के कितने बीजेपी में शामिल होंगे। धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी विपक्षी नेताओं तो कभी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधने में लगे रहते हैं। मुख्यमंत्री के इसी रवैये से उनकी पार्टी के कई नेता उनसे नाराज चल रहे हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त को शुरू होगा। इस मानसूत्र के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का यह आखिरी विधानसभा सत्र होगा, क्योंकि कांग्रेस राज में जो प्रदेश में भ्रष्टाचार हुआ है उसके बाद उसका सत्ता में वापस आना नामुमकिन है।