बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन मुख्यमंत्री और मंत्री आपस में लड़ते रहते हैं। ये लोग अपनी खींचतान में इतने व्यस्त हैं कि इन्हें प्रदेश की जनता की कोई फिक्र नहीं। हिमाचल में नशा, माफियाराज औऱ कानून की खस्ताहालत है, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं। सत्तारूढ़ सरकार से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी।
बिंदल ने 7 अक्तूबर को मंडी में होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस डींगें हांक रही है कि राहुल की रैली से पीएम की रैली का जवाब देंगे, जो हास्यप्रद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम की रैली का क्या जवाब देगी, जवाब तो कांग्रेस से प्रदेश की जनता मांग रही है। कांग्रेस को जवाब देना होगा कि प्रदेश में माफियाराज, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेवार है।