Follow Us:

हिमाचल में सत्ता की जंग खत्म, BJP की सरकार बनना तय: सत्ती

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सत्ती ने कहा कि अब हिमाचल विधानसभा चुनावों में सत्ता की जंग खत्म हो चुकी है। बीजेपी का सरकार बनाना तय है। इसका ताजा उदाहरण है बिहार में महागठबंधन होना। नीतीश कुमार एक ईमानदार आदमी थे और जब पार्टी में भ्रष्टाचार होने लगा तो उन्हें सही कदम उठाया जिससे बिहार का भला होगा।

उसी तरह हिमाचल में कांग्रेस की गुटबाजी और लेटर बम सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है। आज कांग्रेस के ही कुछ नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं और बीजेपी में आने को तैयार बैठे हैं। यदि नीतीश की तरह ईमानदार लोग बिना शर्त बीजेपी में आना चाहें तो मैं उसका स्वागत करता हूं।

कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ लाएगी निंदा प्रस्ताव

इसके अलावा सत्ती ने बताया कि बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक शिमला में आयोजित होने जा रही है। 29 और 30 जुलाई को होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में बीजेपी विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन करेगी। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, बिगड़ती व्यव्यस्था और केंद्र से आई योजनाओ पर सरकार की नाकामी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी लाएगी।

सत्ती ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे और भाजपा के टिकट आवंटन का निर्णय चुनाव समिति एवं आलाकमान ही करेगा। इसके अलावा बैठक में बीजेपी के पिछले कार्यक्रमो और आगामी रणनीति पर चर्चा भी की जाएगी।