हिमाचल में विधानसभा चुनावों के परिणाम बेशक ईवीएम में कैद हैं, लेकिन अभी भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी के लोकसभा प्रवक्ता दीपक ने कांग्रेस की दुरदर्शा को डूबता हुआ करार दिया।
दीपक शर्मा ने कहा कि मंडी में होने वाली राहुल गांधी की रैली में परिवहन विभाग की बसों का 71 लाख किराया न देना कांग्रेस की दुर्दशा को दर्शाता है। कांग्रेस ने करोड़ों रुपए टिकट आवेदन पर इकट्ठा किया। लेकिन, परिवहन विभाग का किराया ना देना ये दर्शाता है कि कांग्रेस सत्ता में होने का फायदा उठाकर अपनी दुर्दशा को उजागर कर रही है।
दीपक शर्मा ने कहा कि इस बार चुनावों में कांग्रेस की पोल खुल गई है और अब जनता में इनके नेताओं का असली चेहरा जान गई है। जहां एक ओर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया, वहीं सत्ता हाथ से जाती देख घटिया बयानबाज़ी कर प्रचार स्तर को भी गिराया गया। इतना सब कुछ होने के बावजूद जनता इस बार कांग्रेस को आईना दिखाईगी।