Follow Us:

BJP आज जारी करेगी घोषणा पत्र, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में राजनीतिक माहौल गर्म है। कांग्रेस अपना घोषणापत्र निकाल चुकी है और अब आज बीजेपी भी अपना संकल्प पत्र जारी कर सकती है। अब तक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी आज 11 बजे अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि 5 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ ही संकल्प पत्र में किसानों, व्यापारियों, युवाओं और रोजगार के लिए कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संकल्प पत्र रिलीज कर सकते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि इस संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी हर वर्ग तक पहुंच बनाने की कोशिश करेगी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास जोर दिया जा सकता है। किसानों के लिए नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत के लिए पार्टी को बड़ी संख्या में सुझाव भी मिले हैं।

5 सालों की प्रगति और सरकार की उपलब्धियों की देगी रिपोर्ट

पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तरक्की और विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए लोककल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी बीजेपी के संकल्प पत्र में हो सकता है। पीटीआई में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि संकल्प पत्र में किसानों पर जोर रहेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख होगा। संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी एक बार फिर देश को यकीन दिलाने की कोशिश करेगी किराष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मोदी सरकार काफी मुस्तैद है।

किसानों और रोजगार के मुद्दे पर होगा जोर

संकल्प पत्र में किसान और नौजवानों से जुड़े विषयों का उल्लेख हो सकता है। रोजगार के व्यापक अवसर का खाका भी पेश किया जा सकता है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गरीबों को आर्थिक मदद प्रदान करने संबंधी न्याय योजना का वादा किया है। इसके जवाब में बीजेपी अपने संकल्प पत्र को ज्यादा धारदार और लुभावना बनाकर पेश करना चाहती है। इसमें सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल को भी जोर-शोर से उठाया जा सकता है।