Follow Us:

कोरोना कर्फ़्यू के बीच विधायक की पहल, जरूरतमंदों के घर पहुंचाएंगे फ्री राशन

पी. चंद |

कारोना कर्फ़्यू के बीच नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए नई पहल शुरू की ही। राकेश पठानिया ने एक कंट्रोल रूम बनाकर उसके माध्यम से गरीबों को आटा, दाल और चावल उनके घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। ये राशन गरीबों जरूरतमंद और झुगी झोंपड़ियों के चूल्हे तक पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए बाकायदा दो गाड़ियों की अनुमति भी ले ली गई है। राकेश पठानियां ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को राशन की जरूरत हो वह निचे दिए नम्बरों पर संपर्क कर सकते है। यदि झुग्गी झोपड़ी में भी यदि कोई कॉल किसी के माध्यम से आती है वहां भी राशन दिया जाएगा। ये नंबर उनके द्वारा दिए गए हैं।
9418020103
9816720001
9816869105