बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों से स्वाइन फ्लू से पीड़ित चल रहे हैं। इस ख़तरनाक बीमारी के चलते उन्हें इलाज़ के लिए AIIMS में भर्ती करवाया गया है। इस बात की जानकारी अमित शाह ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है।
उन्होंने ट्वीट किया है कि 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छाती में दर्द और सांस लेने में तक्लीफ की शिकायत के बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, 'अमित भाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं।