भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का गगल हवाई अड्डा पर पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया। फ्लाइट से उतरते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नड्डा को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। गगल हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगत प्रकाश नड्डा का भव्य स्वागत करते हुए फूल बरसाए। नड्डा ने खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया।
गगल हवाई अड्डा परिसर से लेकर मुख्य सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग तक विशाल जनसमूह के साथ रैली निकाल कर भाजपा मजबूती का अहसास करवाएगी। इससे पहले नड्डा ने गगल एयरपोर्ट से परिधि गृह धर्मशाला आना था और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक स्थल पर जाना था, लेकिन अब कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किया गया है। अब जगत प्रकाश नड्डा गगल हवाई अड्डे से सीधे बैठक स्थल के लिए रवाना होंगे। बता दें कि धर्मशाला में बीजेपी 3 दिनों तक बैठक करने वाली है जिसमें 2022 और धर्मशाला निगम चुनाव पर विस्तार में चर्चा होगी।