Follow Us:

हिमाचल BJP प्रभारी पद से हट सकते हैं मंगल पांडेय!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक छोड़ बिहार के लिए रवाना हो चुके हैं। बिहार जाने से पहले मंगल पांडेय ने मीडिया से बात की और बताया कि उन्हें बिहार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और उन्हें ये सूचना आज ही मिली जिसके बाद वह बिहार के लिए जा रहे हैं।

उनके बिहार में मंत्री बनने के बाद अब लगातार यह अटकलें चल रही है क्या वह बिहार में मंत्री बनने के साथ-साथ हिमाचल बीजेपी प्रभारी का भी रोल निभाएंगे या नहीं। इस बारे में मंगल पांडेय से जब सवाल किया तो उन्होंने जल्दी में जवाब टाल दिया, लेकिन इससे पहले के हिमाचल प्रभारियों पर नजर डालें तो उन्हें भी मंत्री बनाने के चलते प्रभारी पद से हटाया गया था।

इसी कड़ी में यदि अब मंगल पांडेय को हिमाचल बीजेपी प्रभारी पद से हटाया जाता है तो चुनावों के समय प्रदेश बीजेपी के लिए यह बड़ा नुकसान दायक साबित हो सकता है। क्योंकि आने वाले 2 महीनों के बाद चुनाव हो सकते हैं और यदि नया प्रभारी चुना जाता है तो हिमाचल में बीजेपी की स्ट्रैटजी को समझने में उन्हें कुछ वक्त तो लगेगा।

वीरभद्र सरकार का होगा सफाया

इसके अलावा पांडेय ने वीरभद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि गुड़िया मामले में सरकार ने जो कोताही बरती है उससे प्रदेश की महिलाएं खासकर मुख्यमंत्री से नाराज हैं। आने वाले समय में बीजेपी कांग्रेस का सफाया जरूर करेगी और उनकी काली करतूतें जनता के सामने लाएगी।