राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार अब इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर हैं। राफेल डील पर कांग्रेस की टिप्पणियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बीजेपी ने मंगलवार को बिलासपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी ने परिधि गृह में जिला अध्यक्ष राकेश गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बीजेपी ने राफेल मुद्दे पर जनता को बरगलाने के विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूंका। इसके बाद राफेल डील पर जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा, सदर बिलासपुर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर, घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग और झण्डूता के विधायक जीतराम कटवाल के अलावा जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तीनों विधायकों ने अपने संबोधन में कहा कि राफेल डील पर कांग्रेस ने हमेशा झूठ ही बोला है। उन्होंने कहा कि सब चोर इकट्ठे होकर देश के चौकीदार को चोर-चोर बोलने लगें तो जनता कभी नहीं मानेगी कि चौकीदार चोर है? देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले से यह सिद्ध हो गया है कि चोर-चोर की बोली वही बोलते हैं जिन्हें चौकीदार से डर होता है।