Follow Us:

BJP का उग्र प्रदर्शन, प्रदेशभर के पोलिंग बूथों पर फूंके CM के पुतले

पी. चंद, शिमला |

बीजेपी ने 27 जुलाई को प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते प्रदेश के सभी 7449 पोलिंग बूथों पर बीजेपी मुख्यमंत्री के पुतलों को जला रहीं है। भाजपा ने कोटखाई हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को 26 जुलाई तक का समय दिया था कि वह इस्तीफा दें। नहीं तो बीजेपी मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना आंदोलन तेज कर देगी।

गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव बिंदल ने कहा कि कोटखाई हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेश सरकार के प्रति जनता में अविश्वास पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा था कि सरकार लोगों को न्याय नहीं दिलाना चाहती है। अगर मुख्यमंत्री 26 जुलाई तक इस्तीफा नहीं देते हैं तो भाजपा प्रदेश भर में वीरभद्र सिंह का पुतला फूंकेगी।