बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यध अमित शाह ने अपने हिमाचल दौरे में चुनावों में युवा चेहरों को मौका देने की बात कही थी। इसके बाद हिमाचल बीजेपी में टिकट के लिए युवा नेताओं की एक लंबी कतार लग गई है। इनमें सबसे चर्चित चेहरा हैं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के बेटे अरुण धूमल, लेकिन उन्होंने टिकट लेने से साफ मना कर दिया है। जबकि, अरुण धूमल को टिकट आसानी से मिल सकता है।
अरुण धूमल ने गुरुवार को 'समाचार फर्स्ट' के साथ बातचीत में कहा था कि उन्हें टिकट नहीं चाहिए, बल्कि वे पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक कार्यकर्ता बनकर ही काम करना चाहते हैं। उनके इस बयान से टिकट के चाहवानों की लिस्ट से उनका नाम बाहर हो गया है। लेकिन, अभी भी टिकट के चाहवानों में नामों की एक लंबी लिस्ट है।
ये युवा नेता हैं टिकट के दावेदार
अजय जम्वाल, संजय मंडियाल, मनीष गर्ग, सुनील ठाकुर, तुषार डोगरा, राजेश भारद्वाज, सुरेंद्र शौरी, नरेंद्र अत्री, मनीष कालिया, कमल नयन, महेंद्र ठाकुर वो नाम हैं, जो टिकट बदलाव होता है तो सबसे आगे खड़े नज़र आएंगे। इसके इलावा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंदु गोस्वामी भी इस बार टिकट की दौड़ में कांगड़ा जिले से हो सकती हैं।
अब इन सब युवा युवाओं की निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, जगत प्रकाश नड्डा, प्रभारी मंगल पांडेय और अध्यक्ष अमित शाह पर टिकी हैं कि वो किसके नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे।