शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। 31 साल बाद बीजेपी समर्थित उम्मीदवार मेयर की कुर्सी पर काबिज हो गई हैं। अन्नाडेल से बीजेपी समर्थित पार्षद की कुसुम सदरेट को शिमला मेयर पर काबिज हो गई हैं। वहीं, पंथाघाटी वार्ड के डिप्टी मेयर का पद राकेश शर्मा को मिला है। माकपा ने वोटिंग में भाग नहीं लिया है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी अनुसूचित जाति की कुसुम सदरेट के पक्ष में 19 मत पड़े हैं। वहीं, कांग्रेस की सिमी नंदा को 13 मत पड़े हैं, जबकि एक मत अन्य को मिला है। इसी तरह बीजेपी के राकेश शर्मा 20 मत पड़े जबकि कांग्रेस के आनंद कौशल को 13 वोट ही मिले।
इतने घमासान के बाद आखिरकार चुनाव प्रक्रिया में आज मेयर और डिप्टी मेयर का सस्पेंस दूर हो गया है और कांग्रेस के पार्षदों को एक बार फिर निराशा का मुंह देखना पड़ा और बीजेपी बाजी मार ले गई।
31 साल बाद नगर निगम में लहराया भगवा झंडा, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, निकाला जुलूसःः
31 साल बाद नगर निगम में भगवा झंडा लहराया है। दरअसल ऐसा पहली बार है कि कोई बीजेपी समर्थित महिला शिमला मेयर पद पर आसीन हुई हो। मेयर और डिप्टी मेयर के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिणाम आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिमला की सड़कों पर विजय जुलूस भी निकाला।
इस विजय जुलूस में विधायक सुरेश भारद्वाज, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और बीजेपी पार्षद विजय सहित कई बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ता एक-दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं। वहीं, 31 साल बाद नगर निगम की कुर्सी पर अपना दबदबा कायम होने से बीजेपी के कार्यकर्ता जीत की खुशी में मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं।