हिमाचल में आईं भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोलन में मीडिया को संबोधित करते हुए पूनम महाजन ने कहा कि यहां का मुख्यमंत्री ऐसा है जो कि भ्रष्टाचार का ताज अपने सिर पर लेकर सीएम की कुर्सी पर बैठा है। यह प्रदेश को शर्मसार करता है।
पूनम ने कहा कि देवभूमि में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। महिलाओं से लेकर स्कूल-कॉलेज की छात्राएं और यहां तक की नाबालिग बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। ऊपर से मुख्यमंत्री के बयान जो कि पीड़ित परिवारों के जख्मों को और कुरदते हैं। यहां के युवाओं के भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए और ऐसे लोगों के बाहर करना चाहिए।
पूनम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजयुमो प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी। साथ ही विधानसभा चुनावों में युवाओं को टिकट दी जाएगी और मिशन 50 प्लस को पूरा करके बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी।