Follow Us:

धर्मशाला और पच्छाद दोनों सीटें BJP की थी BJP के पास ही रहेंगी: CM

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला और सिरमौर जिले के पच्छाद उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस पार्टी के बाद बीजेपी ने भी अपने योद्धा चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में कांग्रेस के युवा नए चेहरे विजय इन्द्र करण को टक्कर देने के लिए भाजपा ने भी युवा  विशाल नेहरिया हो चुनावी अखाड़े में उतार दिया है। दोनों ही स्थानीय युवा चेहरे है व गद्दी समुदाय से संबंध रखते है।

उधर, आरक्षित सीट पच्छाद से कांग्रेस ने एक बार फ़िर अपने पुराने प्रत्याशी गंगू राम मुसाफ़िर पर दांव खेला है। जबकि बीजेपी ने यहां से युवा महिला नेत्री रीना कश्यप को चुनावी मैदान में उतार कर सबको चोंका दिया है। रीना कश्यप को टिकट दिलाने के पीछे भाजपा नेता चन्द्र मोहन ठाकुर का हाथ बताया जा रहा है। वैसे रीना ठाकुर राजगढ़ से संबंध रखती हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उपचुनाव में टिकट आवंटन पर पूछने पर उन्होंने बताया कि बीजेपी ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। ये दोनों ही सीटें बीजेपी के पास थी और बीजेपी के पास ही रहेंगी। बीजेपी दोनों ही सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।