मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मार्कण्डेय, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल बैठक में उपस्थित नहीं है। बैठक में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है।
बैठक में जिला लोक संपर्क अधिकारी का एक पद सृजित करके इस पद को अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती द्वारा भरने की स्वकृति, हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह जिला हमीरपुर का नाम शहीद ठाकुर के नाम पर रखने पर चर्चा के अलावा कुल 30 विषयों पर चर्चा होगी।