Follow Us:

कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू.  बैठक में मंत्री वीरेंद्र कंवर और HRTC मनिस्टर विक्रम ठाकुर नहीं पहुंचे हैं. बैठक में सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर देने के बारे मेें फैसला हो सकता है.

कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दी जानी है.  इसके लिए सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का प्रबंध कर लिया है. सीएम जयराम ठाकुर इसकी 15 अगस्त को घोषणा कर चुके हैं. अब कैबिनेट इसके फार्मूले को तय करेगी कि इसे कैसे देना है.

राज्य मंत्रिमंडल में एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कै जुअल लीव देने का एजेंडा भी जा सकता है. सीएम इस बारे में भी पहले ही एलान कर चुके हैं.