पॉलिटिक्स

23 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, क्या आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर सरकार लेगी कोई फैसला?

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बदलकर 23 जुलाई को रखी गई है. पहले यह बैठक 20 यानी आज होनी थी. जिसको अब 23 जुलाई के लिए टाल दिया गया है. आज ही नई तारीख के साथ केबिनेट की अधिसूचना जारी हो गई है. शनिवार को केबिनेट की बैठक सुबह साढ़े 10 बजे सचिवालय में रखी गई है जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

मीडिया सूत्रो के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों के मामले को इस केबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है जिसकी पूरी संभावना है. हाल ही में आउटसोर्स कर्मियों को लेकर सब कमेटी ने चर्चा की है और अपना ड्राफ्ट भीतैयार कर लिया है. हालांकि कानून विभाग की राय भी मांगी गई है. और उम्मीद है कि कानून विभाग की राय के साथ केबिनेट में यह मुद्दा जाएगा. 23 जुलाई को होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक, क्या आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर सरकार लेगी कोई फैसला?

वैसे अधिकारियों की मानें तो आउटसोर्स के लिए स्थाई पॉलिसी लाना आसान काम नहीं है मगर फिर भी केबिनेट की सब कमेटी ने इसपर मंथन कर अपना इरादा बना लिया है. कानून के हिसाब से इनको रेगूलर नहीं किया जा सकता मगर इसी का विकल्प सरकार ढूंढ रही है और मामला इस बार की मंत्रिमंडल की बैठक में जा सकता है. मंडी में राजस्व विभाग का एक नया कार्यालय खोलने की योजना है जिसका प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है. इसपर मुहर लगेगी और इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं को भी लाया जाएगा. उन्होंने पिछले दिनों कई क्षेत्रों में कई बड़ी घोषणाएं कर रखी हैं जिनपर निर्णय लिए जाने हैं. अभी सरकार के सामने OPS, UGC स्केल का भी बड़ा मुद्दा है जिसपर फैसले होने संभावित हैं.

आपकों बता दें कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गई घोषणाओं पर भी मोहर लग सकती है. चुनावी वर्ष के चलते विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के निर्णय सहित अन्य लोक लुभावन निर्णय लिए जा सकते हैं. इस बार की मंत्रिमंडल की बैठक में जल शक्ति विभाग के नए डीवीजन व अनुभाग खोलने का मामला भी जाना तय है. बताया जा रहा है कि घुमारवीं व धर्मपुर के लिए सीएम ने इस संबंध में घोषणाएं कर रखी हैं जिनको फलीभूत करने के लिए मामले लाए जाएंगे. इसके साथ कुछ स्थानों पर एसडीएम कार्यालय खुलने हैं, कई संस्थानों में नए पदों को सृजित किया जाना है और कई संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा. ऐसे कई मामले इस बैठक में लाए जा रहे हैं. सरकार के पास चुनाव से पहले अब ज्यादा समय नहीं है ऐसे में जो घोषणाएं सरकार द्वारा की गई हैं उनको पूरा करने का सिलसिला चल रहा है. तेजी के साथ केबिनेट के निर्णय हो रहे हैं तो वहीं विभाग इन पर अधिसूचनाएं भी जारी कर रहा है. जिला परिषद कॉडर के लिए किए गए फैसलों पर भी मुहर लग चुकी है.

Manish Koul

Recent Posts

धर्मशाला का टिकट तय: बागियों के सरगना सुधीर के आगे सीएम ने अपने चहेते जग्‍गी पर खेला दांव

धर्मशाला: राज्‍यसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस को घुटने पर लाने में बागियों के सरगना की…

1 hour ago

नगरोटा बगवां में कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा के लिए RS बाली की बड़ी बैठक

नगरोटा बगवां के विधायक आर एस बाली ने कांगड़ा चंबा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद शर्मा…

2 hours ago

10 मई से शिमला में 11वीं माउंटेन साइकिलिंग रेस, जर्सी लांचिंग पर पहुंचीं गुल पनाग

हस्तपा 10 से 12 मई तक शिमला में 11वीं एमटीबी साइकिल रेस का अयोजन कर…

2 hours ago

केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर सेना और युवाओं का अपमान किया: शर्मा

नगरोटा बगवां पहुंचे कांगड़ा-चंबा से लोकसभा उम्मीदवार आनंद शर्मा ने कहा भारत बहुभाषी ,बहु धर्मी…

2 hours ago

लोकसभा चुनाव-2024 में अधिसूचना तक 2019 से अधिक जब्तियां

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा…

5 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता संदेश वाली साइक्लिंग जर्सी की जारी

साइक्लिंग अभियान के माध्यम से वोट का महत्व बताएंगे स्टेट इलेक्शन आइकॉन जसप्रीत पॉल मुख्य…

5 hours ago