Follow Us:

कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। राष्ट्रपति के चुनाव के चलते ये बैठक 2 बजे के बाद रखी गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की विभिन्न जगहों पर की गई घोषणाओं पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है। इसमें पेंशनरों से जुड़े मामले लाए जा सकते हैं।

इसके साथ ही युवाओं को रिझाने के लिए नौकरियों की भरमार भी लग सकती है। पहले कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को रखी गई थी, लेकिन उसे बदलकर 17 जुलाई को किया गया। इस कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके साथ प्रदेश में एनजीटी के आदेशों के बाद माइनिंग पालिसी को भी संशोधित किया जाना है।