Follow Us:

कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा की वीरभद्र को नसीहत, किसी नेता को छोटा न समझें

समाचार फर्स्ट |

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए अनिल शर्मा ने वीरभद्र सिंह को नसीहत दी है।  प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अनिल शर्मा ने वीरभद्र को कहा कि किसी नेता को छोटा नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटा नेता क्या कर सकता है वो उन्हें अब पता चल गया होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनका और परिवार का पॉलटिकल करियर खत्म करने का षड्यंत्र रचा। जिसको लेकर हमें कांग्रेस छोड़नी पड़ी। अनिल शर्मा ने कहा कि वीरभद्र ने कहा था कि एक छोटा सा नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गया है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

पुराने इतिहास को बताते हुए शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी छोटे से नेता ने प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाकर वीरभद्र सिंह को सत्ता से बाहर किया था। इस बार उनके परिवार के बीजेपी में शामिल होने के बाद फिर से इतिहास रचा है।