सियासी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद, चुनावी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन पत्र भरने की औपचारिकताएं पूरी की।
शुक्रवार सुबह सीएम वीरभद्र सिंह अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह,पुत्र विक्रमादित्य और समर्थकों के एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामाकंन पत्र भरा। वीरभद्र सिंह अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वीरभद्र सिंह ठियोग ने से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने ठियोग की जगह अर्की से नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, इन दिनों वीरभद्र सिंह के चेहते बने ठाकुर कौल सिंह ने दरंग से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बेटी की टिकट के अटकलों के बाद कौल सिंह ठाकुर सीएम वीरभद्र सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस के इंद्रदत्त ने बड़सर से और सुजान सिंह पठानियां ने फतेहपुर से नामांकन पत्र भरा। धनीराम शांडिल ने सोलन से नामांकन पत्र भरा।
बीजेपी के इन नेताओं ने भरा पर्चा
बीजेपी के भी कई नेताओं ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। धर्मशाला से बीजेपी के किशन कपूर, आनी से बीजेपी के किशोरी लाल, बल्ह से बीजेपी के इंद्र सिंह गांधी और नाचन से विनोद ने नामांकन दाखिल किया,कुल्लू से बीजेपी के महेश्वर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, डॉक्टर राजन सुशांत ने फतेहपुर से आजाद उम्मीदवार के तौर पर और बीएसपी के डॉक्टर ओपी चौधरी ने फतेहपुर से ही नामांकन दाखिल किया।
बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का अभी नामांकन पत्र दाखिल करना बाकी है। तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। सोमवार को सभी उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र हर हाल में दाखिल करना होगा। 23 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। तीन दिन शेष रहने बावजूद कांग्रेस 9 सीटों पर अपनी सहमती नहीं बना पाई है। इन सीटों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है
नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी
- सीएम वीरभद्र सिंह,अर्की,कांग्रेस
- कौल सिंह ठाकुर,दरंग,कांग्रेस
- इंद्रदत्त,बड़सर,कांग्रेस
- सुजान सिंह पठानियां,फतेहपुर,कांग्रेस
- धनीराम शांडिल,सोलन,कांग्रेस
- किशन कपूर,धर्मशाला,बीजेपी
- इंद्र सिंह गांधी,बल्ह,बीजेपी
- विनोद,नाचन,बीजेपी
- किशोरी लाल,आनी,बीजेपी
- महेश्वर सिंह,कुल्लू ,बीजेपी
- डॉक्टर राजन सुशांत,फतेहपुर,निर्दलीय
- ओपी चौधरी,फतेहपुर,बीएसपी