केंद्र सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र को एक उद्योग मानते हुए बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार हिमाचल में 10 मैगावॉट से ऊपर के बिजली प्रोजेक्ट्स को लगाने की मशीनरी पर 5 करोड़ की सब्सिडी देगी। इससे ऊर्जा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजग़ार के अवसर भी पैदा होंगे। ये जानकारी जयराम सरकार में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने दी।
इसके अलावा मंत्री ने बताया कि कैबिनेट में व्हाइट सीमेंट प्लांट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट भी मंजूर कर दिया गया है। इसके लिए 108 हेक्टेयर भूमि देने की भी मंजूरी दी गई है। ये उद्योग सिरमौर के नोराधर में लगेगा, जिसको FCI Araval Gypsum कंपनी स्थापित करेगी।