Follow Us:

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पेश करेंगे अपने कार्यकाल का चौथा बजट

पी. चंद, शिमला |

सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल विधानसभा में आज सुबह 11 बजे अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे। सीएम ठाकुर जयराम दस्तावेज लेकर विधानसभा पहुंच गए हैं। कोरोना काल में सीएम के लिए ये बजट चुनौतीपूर्ण होगा। इस बार का बजट स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, कृषि, कर्मचारियों, पेंशनरों के वेतन-भत्तों पर बजट केंद्रित होगा। सरकार अनुबंध का कार्यकाल तीन साल से घटाकर दो साल कर सकती है। दिहाड़ीदारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अंशकालिक जलवाहकों का ध्यान रखा जाएगा। पर्यटन कारोबार को पुनर्जीवित करने के लिए नई योजनाएं बजट का प्रावधान हो सकता है। स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्वावलंबन और स्टार्टअप पर बजट का फोकस रहेगा।
     
सीएम की ओर से पेश किए गए पहले तीन बजट में नई योजनाएं घोषित की गई थी। हर बजट में घोषित नई योजनाओं के लिए बजट प्रावधान किया गया। संभवत: चौथे बजट में भी कुछ नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है। पहले बजट में 27 योजनाएं, दूसरे बजट में 15 नई योजनाएं और तीसरे बजट में 25 नई योजनाएं घोषित की थीं। इससे पहले सीएम जयराम ने शुक्रवार सीएम जयराम ठाकुर ने बजट पेश करने से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत किया।