Follow Us:

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाक़ात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की है। वीरभद्र सिंह राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुचें। जहां उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद को फूंलों का गुलदस्ता भेंट देकर जीत की बधाई दी। 

रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया था। जिसके बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर उन्हें मुबारकबाद दी है। 

राष्ट्रपति से भेंट करने वालों में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अलावा नागालैंड और अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल पी.बी आचार्य , उत्तराखंड के राज्यपाल के.के पॉल और उपभोक्ता तथा खाद्य मामलों के राज्य मंत्री पी.पी चौधरी शामिल हैं।