शनिवार को एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए सीएम जयराम ठाकुर आज हिमाचल वापस आ जाएंगे। दिल्ली से जोगिंद्रनगर, उसके बाद सीएम पालमपुर पहुंचेंगे और तीन फरवरी तक वे कांगड़ा में ही रहेंगे।
एक सप्ताह के कांगड़ा के शीतकालीन प्रवास के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ही सीएम का शेड्यूल जारी कर दिया। शीतकालीन प्रवास पर सीएम कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां उम्मीद जताई जा रही है कि वे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
सीएम कार्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 29 जनवरी को पालमपुर में सीएम हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे इसी दिन धर्मशाला रवाना होंगे जहां वे यहां के सर्किट हाउस में ही दो दिनों तक रुकेंगे। 1 फरवरी तक सीएम जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।