Follow Us:

CM जयराम ठाकुर और पूर्व मंत्री GS बाली ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में आज होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने  प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि स्नेह, सद्भाव एवं रंगों के महापर्व "होली" के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि के नए रंग भरे, यही कामना करता हूं। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए समस्त प्रदेशवासियों से विनम्र आग्रह है कि होली के इस त्यौहार को सार्वजनिक न मनाते हुए अपने घर पर ही पूरी परंपरा के साथ मनाएं व सावधानियां बरतें।

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई और  शुभकामनाएँ। आपके जीवन में बुराइयों का दहन हो, अच्छाइयों का रंग बिखरे ख़ुशहाली और तरक़्क़ी का आगमन हो यह मैं कामना करता हूँ। कोरोना रूपी महामारी से हम सबको जूझना पड़ रहा है । इसलिए एहतियात के साथ पर्व को मनाएं यह अनुरोध भी आप सब से करता हूँ।