मंडी में सोमवार को जीएसटी कलेक्शन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। इसमें विशेष रूप से जीएसटी को कारोबारियों औऱ अधिकारियों को जोड़ने पर बात कही गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्य होनेके कारम यहां जीएसटी कलेक्शन की बेहतर परफॉर्मेंस आ रही है। अभी तक प्रदेश में 72 फीसदी कारोबारी ही जीएसटी के साथ जुड़ पाए हैं जबकि अधिकारियों को मार्च 2020 तक 95 प्रतिशत जोड़ने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधन से ही सरकार प्रदेश में विकास कार्यों को करवा पाती है इसलिए अधिक से अधिक राजस्व को एकत्रित करने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जीएसटी से जुड़े अधिकारियों को एक ऑफर दी गई है जिसके तहत जो भी अधिकारी जीएसटी कलेक्शन कमें बेहतर परफॉर्मेंस देगा तो उसे सरकार सम्मानित करेगी। इसके साथ ही जो ढील बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। जीएसटी का गैप अभी 43 फीसदी औऱ इसमें भी कमी लाने के निर्देश दए गए हैं।