सुजानपुर होली महोत्सव में अव्यवस्था से सीएम जयराम खासे नाराज दिखे। उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान लचर व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को लताड़ लगाई और कहा की ऐसी लचर व्यवस्था मान्य नहीं है।
बता दें कि पिछले कल मुख्यमंत्री के सुजानपुर दौरे के दौरान पुलिस की जनता के साथ सख्ती भी नजर आई। मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा भी की वहीं, हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर भी समारोह को दौरान प्रशासनिक व्यवस्था से नाखुश दिखे।
वहीं, बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों के साथ पुलिस की थक्का-मुक्की हुई है वो लोग कांग्रेस के थे और माहौल बिगड़ने का काम भी कर रहे थे। वहीं, उपायुक्त हमीरपुर और पुलिस अधीक्षक इस सारी अव्यवस्था का शिकार बने और इसको लेकर मुख्यमंत्री से उनको खासी लताड़ भी पड़ी।