हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की चल रही अटकलों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डिप्लोमेटिक जबाव दिया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल किसी भी फेरबदल से इंकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार के काम-काज के आंकलन के लिए 6 महीने का कार्यकाल बेहद कम समय होता है लेकिन, काम-काज में बेहतरी के लिए ये संभावना हमेशा बनी रहती है ।
मुख्य मंत्री ने कहा कि अभी मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर भी कोई मांग नहीं आई है और न ही इसकी फिलहाल कोई ज़रूरत महसूस की जा रही है। सीएम जयराम ने कहा कि भविष्य में कभी इस तरह की कोई मांग आई या ज़रूरत महसूस हुई तो इस पर विचार किया जाएगा ।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न निगमों बोर्डों में खाली चल रहे अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पदों को भरने को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा हुईं है और लोकसभा के सत्र के बाद इस पर आखिरी फैंसला लिया जा सकता है ।