Follow Us:

BJP की गुंडागर्दी नहीं की जाएगी बर्दाश्त: CM वीरभद्र

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिलासपुर दौरे पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर हल्ला बोल दिया है। घंडीर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी और बर्बता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीडिया में बने रहने के लिए बीजेपी राई के पहाड़ बनाने की कोशिश कर रही है।

सीएम ने कहा कि गद्दी समुदाय उनके लिए सम्माननीय है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ के पेश कर रही है। विरोध के लिए हमेशा शांतिपूर्वक मार्ग अपनाया जाना चाहिए, ना कि कानून को अपने हाथों में लेकर जन विरोधी मुद्दों को तूल देनी चाहिए। बीजेपी हर मुद्दे पर यही करती आई है जो की शर्मनाक है।