युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर सदन में मचे बवाल के आगे सरकारी झुकती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाठीचार्ज पर मजिस्ट्रेट जांच के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लाठीचार्ज मामले में मजिस्ट्रेट जांच और सदन में बहस के लिए तैयार है।
इससे पहले विपक्ष अपने कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में सदन में खूब हंगामा किया और वॉकआउट किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने लाठीचार्ज की कार्रवाई को सरकार की बदलने की भावना करार दिया। सदन के स्थगन के दौरान नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा अध्यक्ष के साथ बातचीत भी हुई, लेकिन विपक्ष न्यायिक जांच और नियम 67 के तहत मामले में बहस कराने पर अड़ा रहा।
विपक्ष की मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे रही है। लेकिन, कांग्रेस इस मामले में राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश ना करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग तोड़ पुलिस से उलझने की कोशिश की। बदले में पुलिस ने वाटर कैनन और हल्के बल प्रयोग का सहारा लिया। विपक्ष के वॉकआउट के बाद मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि कांग्रेस विधानसभा के बाहर बीजेपी पर किये गए लाठीचार्ज को भूल गई है बाबजूद इसके सरकार चर्चा एवम मैजिस्ट्रेट जांच को तैयार है।