<p>नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनाब-शनाब बयानबाजी से गुरेज करें। ये सीएम के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। मुकेश ने कहा कि सीएम अगर ओच्छी बात करेंगे, तो ये मत सोचना कि हमारे मुंह सीले हुए हैं। हमारी जयराम को सलाह है कि सीमा और मर्यादा में रहें। अगर बात बिगड़ी तो दूर तक जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खामोशी को हमारी कमजोरी मत समझना। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एक साल पहले सीएम बने हैं। शिष्टाचार और मर्यादा राजनीति का हिस्सा है। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं, जिनके दम पर कई राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी हैं।</p>
<p>गुरूवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र से बीजेपी की चूल्हे हिल गई हैं। हाथ पांव फूल चुके हैं। घोषणापत्र में गरीबों के लिए 72 हजार रुपये सालाना देने की बात हुई है, इससे गरीब के लिए काफी फायदेमंद होगा। बीजेपी के लोग आज न तो अच्छे दिन की बात करते हैं और न 15 लाख रुपये की करते हैं। कांग्रेस पार्टी वो है, जिसने विश्व की सबसे बड़ी योजना मनरेगा लाई थी। जिसका गरीब को लाभ मिल रहा है। मुकेश ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो गरीब को 150 दिन का रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस गरीब के लिए बात करती है, तो बीजेपी को परेशानी होती है।</p>
<p>उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया है। घोषणापत्र में किसानों के लिए अलग बजट से बीजेपी को तकलीफ हो रही है। बीजेपी के कार्यकाल में किसानों की आत्महत्या डटकर हुई। कांग्रेस के क्रांतिकारी फैसले पर बीजेपी चर्चा नहीं करना चाहती, क्योंकि अपने समय में बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ झूठ की बात कही। कभी गंगा साफ की बात कही, बुलेट ट्रेन चली नहीं, स्मार्ट सिटी बनी नहीं, राम मंदिर बना नहीं। सभी मुद्दे बीजेपी के लटके हुए हैं।</p>
<p>मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीजेपी का काम नीतियों और एजेंडे से भागने का है। इसलिए विकास और मूल मसलों पर बात नहीं हो रही है। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र पूरी तरह भारतीय नीतियों और संविधान के अनुसार है। बीजेपी राष्ट्रवाद का ठेका न लें और न ही दूसरों को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाएं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है, वहीं देश की जनता भी बीजेपी से ज्यादा राष्ट्रभक्त है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का राष्ट्रवाद सिर्फ और सिर्फ दिखावा है।</p>
<p>बीजेपी के नेता इस बात का जवाब दें कि मोदी बिन बुलाए पाकिस्तान क्यों गए थे और हाल ही में इमरान खान और पाकिस्तान को शुभकामनाएं क्यों दी हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हम अनिल शर्मा से बात कर पितृ धर्म निभाने और बेटे के लिए प्रचार करने की बात कहेंगे। अनिल के पिता सुखराम और बेटे आश्रय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। ऐसे में जब पिता और बेटा दोनों कांग्रेस में है तो अनिल शर्मा से हमारा आग्रह रहेगा कि अपने बेटे के लिए प्रचार करें। सीएम का कहना है कि अनिल शर्मा धर्मसकंट में हैं, लेकिन धर्म सकंट में अनिल नहीं बल्कि जयराम ठाकुर है। जयराम की बजारत में बैठा व्यक्ति का सारा परिवार कांग्रेस में शामिल हो गया और तो और कांग्रेस से चुनाव लड़ रहा है।</p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…