<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में ग्लोबल इंवेस्टस मीट की तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस सम्मेलन के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश में आयोजित हो रही पहली इंवेस्टस मीट यादगार बन सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवम्बर को इंवेस्टस मीट का शुभारम्भ करेंगे जबकि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 नवम्बर को इसके समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके अतिरिक्त कई वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री भी इसमें भाग लेंगे।</p>
<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टस मीट का आयोजन पहली बार हो रहा है इसलिए इसकी तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने धर्मशाला शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने आ रहे 209 विदेशी प्रतिनिधियों के ठहरने के उचित प्रबंध किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने इस अवसर पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी को आकर्षक और सूचनाप्रद बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान आठ सत्र आयोजित होंगे और इसके अतिरिक्त उद्यमियों के साथ अलग-अलग बैठकें भी की जाएंगी।</p>
<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिवसीय इस सम्मेलन के दौरान आम नागरिकों, विशेषकर रोगियों, वृद्धों और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। यातायात के सुचारू संचालन के लिए उचित प्रबंध किए जाएं ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ा। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार ने ग्लोबल इंवेस्टस मीट की तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।</p>
<p>कांगड़ा जिला के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने अवगत करवाया कि विशिष्ट अतिथियों के ठहरने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। धर्मशाला में उनके के लिए 1200 कमरों की व्यवस्था की गई है। सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी प्रतिनिधियों और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ 125 सम्पर्क अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष तौर पर प्रयास किए गए है।</p>
<p> </p>
Academic failure leads to suicide in Himachal Pradesh: चंबा जिला के चबा क्षेत्र में एक…
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में विभिन्न विभागों की योजनाओं और स्कीमों…
Himachal Pradesh CPS removal: हिमाचल प्रदेश की सूक्खु सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए…
Gaddi community Shiv festival: धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय कैलाश एसोसिएशन द्वारा 18 नवंबर 2024 को…
International indoor stadium in Nadaun: हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 47वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स…
Soil health cards for farmers: जिला सिरमौर में कृषि विभाग ने भारत सरकार की योजना…