<p>पीटीए और पैट अध्यापकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। जयराम सरकार इन अध्यापकों को नियमित करने पर विचार कर रही है, लेकिन अभी मामला कोर्ट में चल रहा. कानूनी राय मिलने के बाद ही इस पर कोई कदम उठाया जाएगा।</p>
<p>सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीटीए और पैट अध्यापकों को नियमित करने के लिए कानूनी राय मिलने के बाद जो भी उचित कदम होगा उठाया जाएगा, अगर जरूरत पड़ी तो सरकार अध्यादेश भी ला सकती है। हम गंभीरता से इन विषयों पर काम कर रहे हैं। निश्चित रूप से बहुत जल्दी इसपर निर्णय करेंगे। </p>
<p>सीएम जयराम ने कहा कि हमारी सरकार टीचर्स की बहुत सी कैटेगरी हो गई हैं। इन अध्यापकों का एक ही काम है, लेकिन इनकी श्रेणियां अलग-अलग हैं। हम इन श्रेणियों को एक करने की कोशिश करेंगे। सभी अध्यापकों के लिए एक समान नियम बनाने की कोशिश करेंगे। सीएम ने कहा कि पिछले समय में सरकारों ने अध्यापकों की भर्ती के अलग-अलग नियम बनाए जिससे अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियां हो गई। इनके आर एंड पी रुल्ज भी अलग-अलग हैं। इन सब श्रेणियों को कैसे एक किया जा सकता है इसपर भी विचार किया जा रहा है।</p>
<p>सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश के स्कूल्स में खाली सीटों पर जल्द ही पीईटी और सी एंड वी अध्यापकों के खाली पद भरे जाएंगे। पिछले लंबे समय से इस श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती नहीं हो पा रही थी जिससे स्कूल्स में भारी मात्रा में अध्यापकों के पद खाली रह गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार जल्दी ही इन पदों को भरेगी। जिससे बच्चों को इन विषयों को पढ़ने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।</p>
<p>सीएम ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विद्या उपासकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या उपसकों के एनआईओएस(NIOS) में जमा राशि को भी जल्द ही लौटाने का प्रावधान भी किया जा रहा है और जल्द भी सभी विद्या उपसकों को जमा राशि मिल जाएगी।</p>
<p> </p>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया, जिससे श्रीनगर…
देवभूमि क्षत्रिय संगठन और सवर्ण मोर्चा ने मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया। मोहिंद्र पाल महासचिव,…
Kasol woman murder case: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के कसोल क्षेत्र…
Shimla JCB accident news: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की नालदेहरा पंचायत के झोलो गांव…
Satyanarayan Vrat 2025: आज, 13 जनवरी 2025 को श्री सत्यनारायण व्रत, पौष पूर्णिमा, और मघा…
राशिफल 2025: सोमवार को चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करते हुए पुनर्वसु नक्षत्र में संचार…