धूमल सबसे बडे़ डींगू राम हैं, वे सिर्फ डींगे मारना जानते हैं। ये शब्दबाण सीएम वीरभद्र सिंह ने कुल्लू दौरे के दौरान विपक्षी नेता प्रेम कुमार धूमल किए। सीएम वीरभद्र सिंह ने धूमल के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें धूमल ने कहा था कि कांग्रेस अपने संगठन की काली भेड़ों तक को कभी पहचा नहीं पाई। मुख्यमंत्री ने ये तक कह डाला कि बीजेपी के अंदर काली भेडों की फौज है और हम अब बीजेपी से काली भेड़ों को इंपोट करेंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी तरह की काली भेड़ें नहीं है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने कुल्लू प्रवास के दौरान शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के करोड़ के भवन का लोकार्पण किया, जबकि जिला मुख्यालय कुल्लू के सरबरी में पौने 4 कराेड़ से बने आलीशान आउटर सिराज भवन और बबेली में नेचर पार्क का भी सीएम ने लोकार्पण किया। बता दें मौहल में राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया। जहां राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आगाज पौधारोपण के साथ किया गया।