हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह औऱ उनके बेटे विक्रमादित्य शनिवार यानी कल दिल्ली जा रहे हैं। इसी के साथ उनके दिल्ली दौरा एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दिल्ली में हाईकमान के साथ मुलाकात करेंगे और अपने बेटे के लिए टिकट पक्का करने पर बल देंगे।
वहीं, विक्रमादित्य पर ईडी की कार्रवाई भी चर्चा का विषय बना हुआ है और कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस कार्रवाई को लेकर भी दिल्ली में अपने वकीलों से मिल सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री का ये दौरा आधिकारिक रूप से तय नहीं था, लेकिन टिकट आवंटन और मनी लॉन्ड्रिंग केस के लिए ही एक बार फिर मुख्यमंत्री को दिल्ली जाना पड़ रहा है।