Follow Us:

मनकोटिया और बाली का मन एक है: सीएम वीरभद्र

गौरव |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मेजर विजय सिंह मनकोटिया की परिवहन मंत्री जीएस बाली के साथ मुलाकात खटकने लगी है। कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने मेजर मनकोटिया और जीएस बाली की मुलाकात पर सवाल किए तो मुख्यमंत्री ख़ासे आक्रामक दिखे। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि मनकोटिया और बाली का मन एक ही है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इससे जुड़े बाकी सवालों पर चुप्पी साध ली।

मेजर विजय सिंह मनकोटिया को पर्यटन बोर्ड से हटाने जाने के बाद जीएस बाली से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं को शिमला के मॉल रोड पर चहल-कदमी करते हुए भी मीडिया ने स्पॉट किया था।

वीरभद्र सरकार से रुसवाई झेल रहे मेजर मनकोटिया ने तो खुलेआम उनके खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया है और उन्हें पार्टी तथा सरकार के शीर्ष पद से हटाने की मुहिम छेड़ दी है। ऐसे में उनका प्रदेश के दूसरे कद्दावर नेता जीएस बाली के साथ मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में कई पॉलिटिकल नाइरेटिव चर्चा में हैं। जाहिर है इसकी भनक मुख्यमंत्री को तो लगती ही होगी।