Follow Us:

झाड़ू मारने के लिए नहीं हैं PCC अध्यक्ष: CM

पी. चंद, शिमला |

सरकार और संगठन के बीच चल रही तकरारें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पर वार करते हुए कहा कि संगठन में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष को झाड़ू मारने के लिए नहीं रखा है उन्हें पार्टी में अनुशासन बनाए रखना चाहिए। क्योंकि, प्रदेश अध्यक्ष का काम होता है कि वह पार्टी में अनुशासन बनाए रखे।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष पर किसी भी मौके पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं। हाल ही में सोमवार यानी 31 जुलाई को वीरभद्र सिंह ने कहा था कि मेरी सुक्खू की नहीं कोई बराबरी है। हम दोनों की तुलना ठीक नहीं है, सुक्खू मेरे बराबर नहीं है। 

काली भेड़ों से भरी पड़ी है बीजेपी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोलन में विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ काली भेड़ें होंगी, लेकिन बीजेपी पूरी तरह काली भेड़ों से भरी पड़ी है। क्योंकि बीजेपी नेताओं की तरफ से अकसर कांग्रेस में काली भेड़ें होने की बात कही जाती रही है।