मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच चल रही जुबानी जंग तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री ने अपने ऊना दौरे के दौरान कहा कि अनुराग ठाकुर मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से पहले अपने कारनामों पर नजर डालें कि उन्होंने क्या-क्या किया है। अनुराग ने HPCA का अध्यक्ष होते हुए पांच सितारा होटल बनाने के लिए धर्मशाला में एक भवन को गिरा दिया। इतना ही नहीं राजस्व रिकॉर्ड में हरी-भरी जमीन को बंजर दिखाकर कई पेड़ों की बलि चढ़ा दी।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अनुराग ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा अनुराग कोई ज्योतिषी या भाग्यविधाता नहीं है कि जो मेरे हिमाचल से विदाई की बात कहे। पहले बीजेपी हिमाचल में 60 प्लस मिशन पूरा करके तो दिखाए। गौरतलब रहे कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने ऊना दौरे के पहले दिन रविवार को कहा था कि अगर विधानसभा चुनावों में बीजेपी 60 सीटें जीत जाएगी तो वे हिमाचल छोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि वीरभद्र सिंह बौखलाकर हिमाचल छोड़ने की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने दो दिवसीय ऊना दौरे के दूसरे दिन बसदेहरा में जनसभा को संबोधित किया और करोड़ों की विकास परियोजनाएं लोकार्पित कीं।