Follow Us:

मनी लॉन्ड्रिंग केस: SC के जज खानविलकर केस की सुनवाई से हटे

पी. चंद |

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में जस्टिट अजय माणिकराव खानविलकर ने इस केस से खुद को अलग कर लिया है। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार करते हुए खुद को अलग किया है, लिहाजा उनके इस फैसले के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

गौर रहे कि जस्टिस खानविलकर हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। 4 अप्रैल 2013 को उन्होंने चीफ जस्टिस की शपथ ली थी। उसके बाद में वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बनाए गए थे।

इनकम टैक्स रिटर्न में मिली थी राहत

इससे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को इनकम टैक्स रिटर्न मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। सर्वौच्च न्यायालय ने इनकम टैक्स विभाग की सीएम की आयकर रिटर्न की रि-असस्मेंट को लेकर दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया था।