Follow Us:

गुड़िया मामले पर राजनीति करने वाले चुल्लू भर पानी में डूब मरे

पी.चंद |

कोटखाई गुड़िया मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विपक्ष पर पलटवार किया है। विपक्ष द्वारा मामले का राजनीतिकरण करने से नाराज़ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जो लोग मासूम की हत्या मामले में राजनीति कर रहे हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।

शिमला के पीटरहॉफ में पर्यावरण पर सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री से जब उनसे मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़कों पर हल्ला करना और पत्थरबाजी करना विपक्ष की मुहिम है। बीजेपी लोगों को गुमराह कर वेबजह मामले को तूल देने का काम कर रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और गुड़िया के गुनहगारों को चाहे वह कितने भी रसूखदार क्यो न हो सजा मिलेगी।

अब मामला CBI को सौंप दिया गया है फिर भी यदि किसी को शिकायत है तो CBI के पास अपनी आपत्ति दर्ज करवाएं। उनको भी गुड़िया की निर्मम हत्या का दुख है। मुख्यमंत्री फेसबुक एकाउंट पर डाली गई पोस्ट के बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि उनको इसकी जानकारी नहीं है। फेसबुक का जमाना है क्या पता कौन किसको लोड करता है।