मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चुनाव क्षेत्र को लेकर पिछले कई महीनों से लग रही अटकलों पर विराम लग गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह साढ़े ग्यारह बजे अर्की में नामांकन दाखिल करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिला शिमला को छोड़कर दूसरे जिला से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछली बार मुख्यमंत्री ने अपनी पारंपरिक सीट रोहड़ू को छोड़कर ग्रामीण से चुनाव लड़ा था। वीरभद्र सिंह रोहड़ू से कभी चुनाव नही हारे हैं। पिछली बार भी शिमला ग्रामीण से भारी मतों से उन्होंने चुनाव जीता था। हां वीरभद्र सिंह आज तक सिर्फ एक बार चुनाव हारें है। जब उन्होंने जुब्बल कोटखाई से चुनाव लड़ा था और हार गए थे।
अर्की सीट लंबे समय से कांग्रेस चुनाव हारती आ रही है। जिसको देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने वीरभद्र सिंह को इस सीट से उतारा है, ताकि इस बार कांग्रेस इस सीट पर हार का सिलसिला तोड़ पाए। हालांकि इस सीट पर वीरभद्र सिंह को जीत हासिल करना बड़ी चुनौती होगी। इस बार बीजेपी ने भी सिटिंग विधायक गोबिंद राम की टिकट काट कर नया चेहरा मैदान में उतारा है। बीजेपीने इस बार रतन पाल को अपना उम्मीदवार उतारा है जिसकी सीधी टक्कर सीएम से होगी।