कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल बीजेपी की संसदीय क्षेत्र शिमला की वर्चुअल रैली पार्टी मुख्यालय दीप कमल चक्कर में संपन्न हुई। रैली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने कोविड-19 के संकट काल में अच्छा कार्य किया है। अभी तक प्रदेश में 437 मामले आए हैं और उसमें से 191 एक्टिव हैं। जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह सब इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में है और वह जब तक ठीक नहीं हो जाते उनको तब तक घर नहीं भेजा जाएगा ।
वहीं, उन्होंने विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि कुछ नेता सरकार के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं वह टिप्पणी बिल्कुल गलत है। हिमाचल प्रदेश ने कोविड-19 के संकट काल में देश भर में सबसे बेहतरीन कार्य किया है और इसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माना है । अनेकों ऐसे कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए थे जिसको पूरे देश में लागू करने के लिए भी बोला गया । बड़ी संख्या में बाहर से लोगों को घर वापस लाया गया और सबसे बड़ी बात यह है कि उन लोगों को लाने से पहले ही चिकित्सा एवं डॉक्टरों की टीम उस स्थान के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ उनके घर पहुंची और उनको कोविड-19 के बारे में बारीकी से समझाया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने बारीकी से हर चीज पर कार्य किया है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की विपक्षी दलों को शोर मचाने दें। प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता के साथ काम किया है किसी भी व्यक्ति को डरने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोई भी कार्य नहीं किया है जिसके कारण पार्टी के कार्यकर्ता को सिर झुका के चलना पड़े परंतु कार्यकर्ता को सीना चौड़ा करके चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार हिमाचल प्रदेश सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। और अभी तक जितने भी केस चल रहे हैं उनके ऊपर सख्ती से कार्रवाई हो रही है और जो भी इसमें सम्मिलित पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि ना झुकेंगे ना थकेंगे दिन रात काम करते चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरभूमि है और कारगिल युद्ध में जो दो परमवीर चक्र मिले थे वह भी हिमाचल के वीर पुत्रों को मिले थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत के युग में यह गर्व की बात है कि हिमाचल प्रदेश के संगठन ने मंडल स्तर की बैठकर डिजिटल माध्यम से की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में हिम केयर योजना और हिमाचल ग्रहणी योजना शुरू की है उसके लिए प्रदेश की सरकार प्रशंसा के काबिल है। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के पूर्व जितने भी मुख्यमंत्री है वह किसी न किसी बड़े कार्य के लिए माने गए हैं जैसे शांता कुमार जल, प्रेम कुमार धूमल सड़क वाले मुख्यमंत्री और अब जयराम ठाकुर गुड गवर्नेंस वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने गए हैं।
विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए केंद्र मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी सवाल करते रहते हैं पर हम उनसे सवाल करना चाहते हैं कि उनके मुख्यमंत्री उनकी बात क्यों नहीं मानते जैसे पंजाब और महाराष्ट्र के अंदर भी उनकी बात उनके मुख्यमंत्री नहीं सुन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भारत पर सवाल करते हैं पर जनता सब जानती है ।