Follow Us:

कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, दो तरह के नोट छाप किया सबसे बड़ा घोटाला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को राज्य सभा में 500 रुपये के दो अलग-अलग नोट जारी होने की बात कही है। सिब्बल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए इसे शताब्दी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। सिब्बल के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और जेडीयू नेता शरद यादव ने भी इस मुद्दे को सदन में उठाया है।

सिब्बल ने कहा किआज हमनें पता लगा लिया है कि इस सरकार ने नोटबंदी का फैसला क्यों लिया था। रिज़र्व बैंक दो किस्म के नोट छापती है, अलग साइज़, अलग डिज़ाइन और दोनों नोट मैंने सदन के पटल पर रखे और मैंने इसे प्रमाणित किया है। जो नोट बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास चुनाव के दौरान हैं वो यही नोट हैं जो RBI छापती है।

वहीं, इसके जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद बयान दे रही है, ये जीरो ऑवर का दुरुपयोग है। जेटली ने कहा कि आप इस तरह राज्यसभा में कागज नहीं लहरा सकते हैं, देश की करेंसी के बारे में इस तरह बयान नहीं दे सकते हैं।