कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी का गुस्सा सातवें आसमान पर है। कर्नाटक में हुए एपिसोड को कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करार दे रही है। जिसके खिलाफ शिमला में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शव यात्रा निकाली और पुतला जलाकर जोरदार नारेबाजी की। युवा कांग्रेस ने शिमला के कांग्रेस मुख्यालय से लेकर डीसी ऑफिस तक विरोध-प्रदर्शन किया।
कांग्रेस युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा की बीजेपी जनता के फैसले के खिलाफ जाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। ऊंचे ओधों पर बैठे संघ विचारधारा के लोग इसमें बीजेपी का साथ दे रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ पहले तो जबरन येदियुरप्पा को शपथ दिलाने का समय दिया गया और साथ में बहुमत साबित करने के लिए भी लंबा वक्त दे दिया गया। युवा कांग्रेस इसके खिलाफ अपना विरोध जारी रखेगी।