Follow Us:

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ किया चार्जशीट कमेटी का गठन

पी. चंद, शिमला |

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ दी जाने वाली छह सदस्यीय चार्जशीट कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी का अध्यक्ष विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर को बनाया गया है। विधायक हर्षवर्धन चौहान समिति के को-चेयरमैन होंगे। पूर्व डिप्टी स्पीकर जगत सिंह नेगी को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।

सदस्यों में विधायक नंद लाल, पूर्व स्पीकर गंगू राम मुसाफिर और विचार विभाग के समन्वयक विजय कुमार शामिल हैं। हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटील ने कमेटी के गठन को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र के जरिए राज्य प्रभारी ने समिति के गठन की जानकारी दी है। जबकि इसकी एक प्रति नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को भी भेजी गई है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के एक साल की कारगुजारियों पर चार्जशीट बनाने की बात कही थी।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस चार्जशीट लाएगी। इसके लिए जल्द ही चार्जशीट कमेटी का गठन किया जाएगा। सुक्खू ने दावा किया था कि कांग्रेस की ये चार्जशीट पूरे तथ्यों पर आधारित होगी।