पहले ही राउंड में पिछड़ी कांग्रेस, तैयारियों के लिए बेहद कम वक़्त

<p>हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से कांग्रेस को पहले ही तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पहले ही राउंड में बीजेपी से पिछड़ गई है। क्योंकि, 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस तैयारी पूरी नहीं है। अभी तक कांग्रेस ने ना ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की है और ना ही चुनावी घोषणा-पत्र ही तैयार है। जबकि, बीजेपी ने अपने 50 कैंडिडेट के नाम फाइनल कर लिए हैं और उनका वीजन डाक्यूमेंट भी तैयार है।</p>

<p>चुनाव से ठीक पहले जहां बीजेपी के तमाम दिग्गज रैलियों और सभाओं को संबोधित कर चुके हैं, वहीं राहुल की मंडी रैली छोड़ किसी भी बड़े नेता की रैली कांग्रेस के खाते में नहीं है। कांग्रेस की रैली में जुटी भीड़ को लेकर भी कई कयास सामने आए, जिसे मीडिया ने बाखूबी दिखाया।</p>

<p>दरअसल, जब बीजेपी चुनाव की तैयारियों को लेकर रथ-यात्रा और बूथ-पालक कार्यकर्ताओं के सम्मेलन कर रही थी, उस दौरान कांग्रेस सरकार बनाम संगठन के झगड़ों में उलझी हुई थी। इसके अलावा पार्टी के भीतर नेताओं की गुटबाजी अलग ही चैलेंज की तरह रही और वह आज भी कायम है। ऐसा नहीं की बीजेपी के भीतर सिर-फुटौव्वल नहीं है। लेकिन, अपनी पार्टी ने आंदरूनी कलह को चुनावी मुहिम पर हावी नहीं होने दिया है। सीएम कैंडिडेट को लेकर बीजेपी में भी चैंलेज है। यही नहीं अनुराग ठाकुर का एम्स पर दिया गया बयान भी कहीं ना कहीं पार्टी में दो ध्रुवों के अस्तित्व को उजागर भी किया। लेकिन, इनके बयानों का असर पार्टी की गतिविधियों पर असर डालता हुआ दिखाई नहीं दिया।</p>

<p>वहीं, कांग्रेस में राहुल की रैली से पहले तक पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एक दूसरे को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं। वीरभद्र सिंह के हाथों नेतृत्व सौंपने के बाद पार्टी के भीतर ही बगावत सुलग रही है। लिहाजा, कई मोर्चों पर कांग्रेस चुनाव के पहले ही चरण में पिछड़ गई है। हालांकि, सूबे के मुखिया वीरभद्र सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है। उन्होंने तंज कसा है कि बीजेपी सिर्फ मोदी के भरोसे चुनाव लड़ रही है। जबकि, कांग्रेस अपनी ठोस रणनीति के तहत बीजेपी को पटखनी देने के लिए तैयार है।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

गोबिंद सागर में पहली बार, गोवा स्टाइल क्रूज का रोमांच

  Bilaspur:प्रदेश में आने वाले पर्यटक अब पहाड़ों के बीच गोबिंद सागर झील में गोवा…

10 hours ago

सीएम मान की हालत स्थिर : फेफड़ों की धमनी में दबाव से रक्तचाप अनियमित

Mohali:पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की हालत में सुधार है। चिकित्‍सा विशेषज्ञों ने उन्‍हें अंडर…

12 hours ago

वेणुगोपाल की विक्रमादित्य को नसीहत- राहुल गांधी व खड़गे प्यार और स्नेह फैला रहे, हम नफरत पैदा नहीं कर सकते

  Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के  भोजनालयों में नेमप्लेट लगाने के…

13 hours ago

हिमाचल विश्वभर में सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में होगा विकसित: बाली

केंद्रीय विवि के साथ समन्वय स्थापित कर नई पर्यटन परियोजनाएं होंगी तैयार पर्यटन सप्ताह पर…

13 hours ago

हर्ष महाजन बने ऊर्जा संसदीय समिति के सदस्य

  शिमला। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को संसदीय स्थायी समिति (ऊर्जा) का सदस्य नियुक्त किया…

14 hours ago

कार्निवल के रंगों में डूबने को तैयार धर्मशाला, शोभा यात्रा से करेंगे कृषि मंत्री आगाज

  2 अक्तूबर तक संस्कृति के विभिन्न रंगों से सराबोर होगी कांगड़ा घाटी मुख्यमंत्री करेंगे…

14 hours ago